
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोेर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Election Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर जिले के पालकमंत्री तथा शिंदे सेना के वरिष्ठ नेता संजय शिरसाट ने एमआईएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पार्टी लोगों की भावनाएं भड़का कर शहर में जातीय और सांप्रदायिक दंगा कराने की कोशिश कर रही है।
शिरसाट ने यह बयान देते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। शिंदे सेना द्वारा मनपा चुनाव को लेकर निराला बाजार परिसर में शुरु किए गए मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित उम्मीदवारों के बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में सांसद संदिपान भुमरे, विधायक प्रदीप जायसवाल, विधायक रमेश बोरनारे, जिला प्रमुख राजेन्द्र जंजाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे। संजय शिरसाट ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, जहां सभी धर्मों और समाजों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते आए हैं।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव 2026: चुनाव में सियासी विरासत की जंग; रण में उतरे दिग्गजों के बेटे-बहू
लेकिन एमआईएम जैसी पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए जनता की माथी भड़काने का काम कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की भड़काऊ राजनीति से शहर की शांति और कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है।
संजय शिरसाट ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी भड़काऊ बयान, अफवाह या उकसावे में न आएं और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन समाज को तोड़ने वाली राजनीति को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी सासद संदिपान भुमरे ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने एक साथ आकर प्रचार करें, तब जाकर ही आगामी मनपा चुनाव में शिंदे सेना बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी। जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल ने मनपा चुनाव में जिन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत की है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।






