कुमार विश्वास कवी सम्मेलन
नागपुर : नवभारत (Navabharat) अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूरा कर चुका है। इसके उपलक्ष्य में तमाम तरह के आयोजन किया जा रहे हैं। इस आयोजनों की श्रृंखला में एक और बड़े आयोजन के जरिए नागपुर (Nagpur News) के लोगों को एक हंसने हंसाने का साहित्यिक मंच प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। जहां पर देश के नामी गिरामी कवि मौजूद रहेंगे।
नवभारत और नवराष्ट्र की टीम के द्वारा ‘कुमार विश्वास के साथ नवभारत उत्सव’ का (Kumar Vishwas Kavi Sammelan) आयोजन करके एक कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन नागपुर के सुरेश भट ऑडिटोरियम रेशम बाग में 31 मार्च 2024 दिन रविवार को किया जा रहा है।
शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने चर्चित कवि कुमार विश्वास के साथ रमेश मुस्कान, रोहित शर्मा, शिवांगी प्रेरणा, सुदीप भोला जैसे तमाम नामी गिरामी कवि शिरकत करेंगे। इसके लिए नवभारत और नवराष्ट्र की टीम की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
इस कवि सम्मेलन में प्रवेश निशुल्क है और आप अपने घर परिवार के साथ शामिल होकर इसका आनंद उठा सकते हैं।