भाजपा की पुलिस आयुक्त से मुलाकात (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर में सीए रोड स्थित कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी के जनसंपर्क कार्यालय में लगे बोर्ड पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी थी। कांग्रेसियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलन किया था। कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अब भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंगल से मुलाकात कर वंजारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। खोपड़े ने कहा कि वंजारी के पीए की शिकायत पर पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें अनेक ऐसे कार्यकर्ताओं के नाम हैं जो वहां मौजूद ही नहीं थे। सीपी ने जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
खोपड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधान परिषद का सदस्य होते हुए भी वंजारी ने जानबूझकर पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख बोर्ड में किया है जो संविधान व जनप्रतिनधि कानून का उल्लंघन है। वंजारी वकील हैं और उन्हें कानून का ज्ञान होने के बावजूद ऐसा निंदनीय काम किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लकड़गंज पुलिस थाना में इसकी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस उपायुक्त की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
खोपड़े ने कहा कि विधायक व कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे वंजारी की वकीली की डिग्री की जांच करें और कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग लेकर उन्हें प्रशिक्षित करें, ताकि ऐसी हरकत आगे कोई न करें। भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमकी न दें क्योंकि हम सभी जमीन के कार्यकर्ता हैं और जैसे को तैसा जवाब देने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें – मराठा लौटे…अब OBC ने बढ़ाए कदम, अनशन जारी रखने की दी चेतावनी, संविधान चौक पर हल्ला बोल
इस दौरान पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर, मनीषा धावडे, प्रदीप पोहाणे, मनीषा अतकरे, राजकुमार सेलोकर, दीपक वाडीभस्मे, हरीश दिकोंडवार, महेंद्र राऊत, देवेंद्र मेहर, राजेश ठाकुर, राजू गोतमारे, सचिन करारे, गुड्डू पांडे, हर्षल वाडेकर, गोविंदा काटेकर, सन्नी राऊत, राजू भुरे, सुनील आगरे, विजय ढोले, बाल्या लारोकर, देवेंद्र बिसेन, शैलेश शाहू, शुभम पठाडे, पवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।