चांदूर रेलवे. कोरोना संक्रमण को लेकर सर्वत्र सावधानी बरती जा रही है. सरकार ने भी लॉकडाउन 3 मई तक बढा दिया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही. हालांकि तहसील में एक भी कोरोना मरीज नहीं है. लेकिन महज 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित अमरावती में कोरोना मरीज पाए गए है. ऐसे में तहसील की सीमाओं पर सावधानी की दृष्टि से चेकपोस्ट रहना आवश्यक है.
अमरावती से आते है व्यापारी
चांदूर रेलवे से महज 30 किमी दूरी पर अमरावती है. जहां 6 कोरोना मरीज पाएं गए है, जिसमें से एक की मौत हुई है. अमरावती से अनेक व्यापारी रोज सब्जियां, किराना आदि माल लाते है. यह लोग मास्क का इस्तेमाल करते है या नहीं, सुरक्षा की दृष्टि से सभी सूचनाओं का पालन करते है या नहीं इसकी जांच होना आवश्यक है.
वैद्यकीय जांच की व्यवस्था भी जरूरी
25,000 आबादीवाले चांदूर रेलवे में अधिकांश लोग नगरपरिषद व ग्रामीण क्षेत्र में रहते है. जिनकी सुरक्षा के लिए नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने तिवसा रोड, पुलगांव-वर्धा रोड, नादगांव खंडेश्वर रोड व अमरावती बायपास पर चेक पोस्ट लगाना चाहिए. उसी प्रकार प्रतिदिन शहर में अन्य क्षेत्रों से आनेवाले लोगों की वैद्यकीय जांच का प्रबंध भी करने की आवश्यकता है.