नई दिल्ली: अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग (Virendra Sehwag) को कौन नहीं जानता। अपनी शानदार बैटिंग स्टाइल के लिए वह काफी मशहूर थे। वह पहली बॉल से ही गेंदबाजों की बोलती बंद कर देते हैं। ऐसे में अब उनका बेटा भी क्रिकेट जगत में कदम रख चुका है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Under-16 Vijay Merchant Trophy) में दिल्ली टीम (Delhi Team) के स्क्वॉड में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) को भी शामिल किया गया है।
15 साल के आर्यवीर अब क्रिकेट की दुनिया में अपना छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। दिल्ली की टीम अभी बिहार के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही है, हालांकि आर्यवीर को इस मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है, लेकिन बड़े स्तर पर उनकी एंट्री हो गई है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर सहवाग की झलक उनके बेटे में देखने को मिल सकती हैं।
⭐Aaryavir Sehwag – Son of Virender Sehwag is part of Delhi Squad : U16 Vijay Merchant Trophy#CricketTwitter #India #Sehwag #VijayMerchant pic.twitter.com/44WaSVGUlq
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) December 6, 2022
आर्यवीर सहवाग के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कई वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह ही स्टांस लेते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही नेट्स में बॉलर्स पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।
वहीं, अब अगर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी गिनती सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें करीब 50 की औसत से 8586 रन उनके नाम हैं। साथ ही 251 वनडे में करीब 35 की औसत से 8273 रन वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं।