ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोहली ने बड़े भाई को दे दी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Gurugram Property GPA to Brother: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, जो फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, अपने एक ‘ऑन टॉप’ भाईचारे वाले कदम के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने से ठीक पहले, कोहली ने अपने बड़े भाई विकास कोहली के नाम अपनी गुरुग्राम स्थित संपत्ति की जनरल पॉवर ऑफ अटॉर्नी (GPA) कर दी है। कोहली का यह ऑफ-फील्ड एक्शन इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने यह फैसला अपनी निजी और कानूनी जिम्मेदारियों को आसान बनाने के लिए लिया है।
दरअसल, विराट कोहली अब अपना अधिकांश समय देश के बाहर बिताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भले ही कोहली के परमानेंट लंदन शिफ्ट होने के दावे होते रहे हों, हालांकि उन्होंने इस बात को कभी आधिकारिक तौर पर नहीं माना है। वह वर्तमान में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ लंदन में रह रहे हैं। विदेश में रहने के चलते, विराट को प्रॉपर्टी से संबंधित कानूनी फैसले लेने या सरकारी काम के लिए बार-बार भारत आकर परेशान न होना पड़े, इसलिए उन्होंने अपने भरोसेमंद बड़े भाई विकास कोहली को इन संपत्तियों के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है। यह कदम प्लेयर्स और सेलिब्रिटी के बीच संपत्ति और अन्य जिम्मेदारियों का प्रबंधन आसान बनाने के लिए आम माना जाता है।
विराट कोहली 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। इससे ठीक एक दिन पहले, यानी 14 अक्टूबर को, वह भारत आए और गुरुग्राम के तहसील ऑफिस पहुंचे थे। कोहली ने गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील में कागजों पर हस्ताक्षर किए और लगभग एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रुके रहे। इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ तस्वीरें और सेल्फी भी क्लिक करवाईं, और ऑटोग्राफ भी दिए।
विराट कोहली के पास गुरुग्राम में दो प्रमुख संपत्तियां हैं। इनमें से एक डीएलएफ सिटी फेज-1 (DLF City Phase-1) में स्थित एक आलीशान कोठी (बंगला) है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनका एक लक्जरी फ्लैट भी है। अब ये दोनों प्रॉपर्टी विकास कोहली संभालेंगे।
GPA या GPOA (General Power of Attorney) एक अत्यंत महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ है। यह किसी व्यक्ति (मुख्य व्यक्ति, जैसे विराट कोहली) को यह अधिकार देता है कि वह किसी अन्य व्यक्ति (एजेंट, जैसे विकास कोहली) को अपनी ओर से संपत्ति या अन्य वित्तीय कामकाज करने की शक्ति सौंप दे।
एक सामान्य पावर ऑफ अटॉर्नी (GPOA) एक व्यापक कानूनी दस्तावेज है। यह एजेंट को कई क्षेत्रों में निर्णय लेने की शक्ति देता है, जिसमें बैंकिंग, संपत्ति प्रबंधन, अनुबंधों पर हस्ताक्षर करना और कई अन्य वित्तीय मामले शामिल हैं। यह दस्तावेज़ तब तक प्रभावी रहता है जब तक इसे रद्द नहीं किया जाता या मुख्य व्यक्ति की मृत्यु नहीं हो जाती।
GPA खासकर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है जो खुद वहां मौजूद नहीं हो सकते, चाहे वह स्वास्थ्य कारणों से हो या विदेश में रहने वाले लोगों (NRI) के लिए। हालांकि, यह जानना बेहद ज़रूरी है कि GPA से प्रॉपर्टी का मालिकाना हक (ओनरशिप) नहीं बदलता है। यदि प्रॉपर्टी किसी और के नाम करनी है, तो उसके लिए रजिस्टर्ड सेल डीड बनवाना अनिवार्य होता है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर, विराट कोहली इन दिनों वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, हालांकि वह पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, और इसी साल 10 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था। इस साल वह केवल चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखे थे।
अब कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट के मैदान में एक्शन में होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: तालिबान भारत के हाथ की कठपुतली बना? PAK रक्षा मंत्री का सनसनीखेज दावा, बोले- फैसले दिल्ली से हो रहे
विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ, टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुए हैं। 15 सदस्यीय भारतीय ODI टीम में कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।