विराट कोहली (Image- Social Media)
Virat Kohli IPL Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के सबसे बड़े नामों में से एक विराट कोहली के आईपीएल भविष्य को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है। खबरों के अनुसार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े एक कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट को IPL 2026 से पहले रिन्यू करने से मना कर दिया है। इस एक शॉकिंग कदम ने उनके आईपीएल संन्यास की अटकलों को और तेज़ कर दिया है।
RevSportz के खेल पत्रकार रोहित जुगलान की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को अगले सीजन से पहले RCB से जुड़ी एक ब्रांड डील की समीक्षा करनी थी। लेकिन उन्होंने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। जुगलान ने कहा कि अब कयास यह है कि विराट चाहते हैं कि RCB फ्रैंचाइज़ी उनके चेहरे का इस्तेमाल किए बिना अपनी राह तय करे। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि विराट कोहली या RCB की तरफ से इन अटकलों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह सब केवल कयास और रिपोर्ट पर आधारित है।
रोहित जुगलान ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पिछले साल के मेगा-ऑक्शन से पहले जब कोहली को RCB की कप्तानी का ऑफर दिया गया था, तब भी उन्होंने इसमें रुचि नहीं दिखाई थी। जुगलान के अनुसार कोहली ने कप्तानी के लिए रजत पाटीदार का नाम आगे बढ़ाया और उन्हें पूरा समर्थन दिया। इसके बाद पाटीदार ने RCB को IPL 2025 का खिताब जिताकर इतिहास रच दिया, जिससे कोहली का लंबे समय से चल रहा ट्रॉफी का इंतजार भी खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें- 50वें टेस्ट मैच में बुमराह की ऐसी गेंद कि स्टंप हवा में उड़कर गिरा दूर, बल्लेबाज रह गया हक्का-बक्का
जुगलान ने धोनी के उदाहरण का हवाला देते हुए यह भी कहा कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद IPL में शायद इतना लंबा नहीं खेलेंगे। उनका मानना है कि कोहली राष्ट्रीय टीम के लिए वनडे से रिटायर होने के बाद भी धोनी की तरह IPL खेलते रहने की संभावना नहीं है। भले ही RCB ने पाटीदार के नेतृत्व में ट्रॉफी जीत ली हो, लेकिन कोहली अभी भी टीम की पहचान और चेहरा बने हुए हैं।