विराट कोहली (फोटो सोर्स- एक्स)
न्यूज डेस्क: इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल (IPL) 2025 की तैयारियों को लेकर व्यस्त हैं। ऐसे में खिलाड़ियों का इधर-उधर आना जाना लग रहा है। इसी कड़ी में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इनोवेशन लैंब इंडियन स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बीते शनिवार 15 मार्च को उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। कोहली ने बताया है कि शायद अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दौरे के लिए समय नहीं बचा है। बता दें कि हाल में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में कोहली के बल्ले से 5 टेस्ट मैच में 23.75 की मामूली औसत से मात्र 190 रन निकले थे। हांलाकि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। लेकिन बाद के टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था। इसके बाद आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में उन्होंने अपने इस प्रदर्शन पर खुलकर बात की।
इस कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि, ऑस्टेलिया के दौरे पर वो अपने प्रदर्शन से काफी निराश थे। इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर भी इतना बुरा नहीं लगा। विराट कोहली ने आगे बताया कि, वो बाहरी बातों पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे। वो सोच रहे थे कि अब इस दौरे के सिर्फ 2-3 दिन ही बचे हैं, अब उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
इस सोच ने उनके प्रदर्शन पर काफी प्रभाव डाला। ये ही कारण था कि उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया। कोहली ने आगे कहा कि, पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद उनको खुद से ज्यादा उम्मीदें बढ़ने लगी थी। लेकिन बाद में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। इसके बाद कोहली ने अपने परिवार के साथ समय बिताया और आगे के बारे में फोकस करने पर ध्यान दिया।
खेल जगत से जुड़ी सभी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हांलाकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बल्ले से 218 रन निकले। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक लगाकर टीम इंडिया जीत दिया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।