अहिल्यानगर में सभा को संबोधित करते अमित शाह (सोर्स: एक्स@CMOMaharashtra)
Amit Shah Addressed Farmers In Ahilyanagar: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। गृह मंत्री शाह ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कदम उठा रही है।
गृह मंत्री ने बताया कि शनिवार को उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ लंबी बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि महाराष्ट्र सरकार को प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी, ताकि केंद्र सरकार किसानों को उचित सहायता प्रदान कर सके।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में अहिल्यानगर में ‘प्रवरा परिवार’ की ओर से भारी वर्षा पीड़ितों के लिए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में 1 करोड़ के दान का चेक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनका आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय गृह व सहकारमंत्री अमित शाह यांच्या उपस्थितीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांना अहिल्यानगर येथे ‘प्रवरा परिवारा’च्या वतीने अतिवृष्टीग्रस्तांसाठी ‘मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी’मध्ये ₹1,00,00,000 देणगीचा धनादेश सुपूर्द करण्यात आला. यावेळी मुख्यमंत्री फडणवीस यांनी त्यांचे आभार… pic.twitter.com/onVpsUfiIX — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 5, 2025
अमित शाह ने अहिल्यानगर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने एक ऐसी सरकार चुनी है जो सबकी परवाह करती है। हमारे सभी एनडीए विधायकों ने राहत कोष में एक महीने का वेतन दान किया है।
यह भी पढ़ें:- अमित शाह ने फडणवीस-शिंदे और पवार को कहा ‘बनिया’, बोले- इन तीनों ने मिलकर…
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 और 2026 के लिए, हमने केंद्र की ‘साहस सहर’ योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार को 3,132 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। इसमें से 1,631 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में ही दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए भी कई कदम उठाए हैं।
गृह मंत्री ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की ‘त्रिमूर्ति’ के रूप में प्रशंसा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।