नोवाक जोकोविच (फोटो- सोशल मीडिया)
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल में प्लावियो कोबोली को हरा दिया। इसके बाद वो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए। लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में ज्यादा चर्चा हुई। दरअसल, क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने से पहले जोकोविच कोर्ट पर गिर पड़े। जिसके बाद उनके फैंस चिंतित हो गए। इसके बाद चैंपियन खिलाड़ी उठे और मुकाबले को 6-7 (6), 6-2, 7-5 और 6-4 से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा कि “यह बहुत अजीब साथ था। घास पर ज्यादातर ऐसा ही होता है। मेरे करियर में ग्रास-कोर्ट कई बार ऐसा हो चुका है। स्पष्ट है कि मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा, इसलिए चोट का असर मुझे अगले दिन महसूस होगा। तो देखते हैं। मैं उम्मीद कर रहा हू कि अगले 24 से 48 घंटो में जो कुछ भी हुआ है, वह ज्यादा गंभीर न हो, ताकि मैं दो दिनों में बिना दर्द के अपना सर्वश्रेष्ठ खेल सकूं।”
“Hopefully all will be well in two days.”
Novak Djokovic comments on his fall in the final game of the match#Wimbledon pic.twitter.com/J6KtaFwemD
— Wimbledon (@Wimbledon) July 9, 2025
सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में इटली के फ्लेवियों कोबोली को हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद वो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही जोकोविच ने दिग्गज रोजर फेडरर का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
नोवाक जोकोविच इस जीत के साथ ही 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले रोजर और जोकोविच 13-13 बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। अब इसके सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। कुल मिलाकर जोकोविच के लिए ये जीत खास रही।
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया से आया बड़ा अपडेट! पंत ने कहा- विकल्प अभी भी..
जोकोविच से पहले कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट काटा। 8 जुलाई को हुए मुकाबले में उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को सीधे सेटो में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट काटा। इस हिसाब से विबंलडन 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। कार्लोस अल्कारेज और कैमरून ग्रीन के बीच टेनिस का ये मुकाबला कुल 3 घंटे तक चला। लेकिन पूरे मैच में कार्लोस ने विरोधी खिलाड़ी के उपर अपना दबदबा कायम रखा। पहले सेट में अल्कारेज ने 6-2 से जीत दर्ज की।