कार्लोस अल्कारेज (फोटो- सोशल मीडिया)
बीते मंगलवार को नोवाक जोकोविच ने विबंलडन 2025 के प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में एलेक्स डि मिनोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 8 जुलाई को हुए मुकाबले में उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को सीधे सेटो में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट काटा।
इस हिसाब से विबंलडन 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। कार्लोस अल्कारेज और कैमरून ग्रीन के बीच टेनिस का ये मुकाबला कुल 3 घंटे तक चला। लेकिन पूरे मैच में कार्लोस ने विरोधी खिलाड़ी के उपर अपना दबदबा कायम रखा। पहले सेट में अल्कारेज ने 6-2 से जीत दर्ज की। इसके बाद अगले दो सेट में उन्होंने ग्रीन को 6-3 और 6-3 के करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इसके बाद सेमीफाइनल में अल्कारेज का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्स से होगा। बता दें कि अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज पहली बार विबंलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अगर बात करें कार्लोस अल्कारेज की तो वो इससे पहले साल 2023 और 2024 में विबंलडन पुरुष सिंग्लस के खिताब को अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी मात दी थी।
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में करने खाचनोव को 6-3, 6-4 व 7-6 (4) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन 2025 में खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने एलेक्स डि मिनो को 3-1 के अंतर से शिकस्त दी। जिसके बाद उनकी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई।
ये भी पढ़ें: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, डि मिनोर को 3-1 से हराया
आज यानी 9 जुलाई को नोवाक जोकोविच का मुकाबला होगा। ये मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरु होगा। नोवाक जोकोविच ने विबंलडन 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब वो अपने करियर में कुल 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस वक्त जोकोविच की उम्र 38 साल है और वो वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में 6वें नंबर के खिलाड़ी हैं।