
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2026 का फाइनल (फोटो- सोशल मीडिया)
Australia Open 2026 Final: कजाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना रिबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के रोमांचक फाइनल में विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को खेले गए इस लंबे और उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में रिबाकिना ने 6-4, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। यह जीत उनके लिए खास रही, क्योंकि उन्होंने 2023 के फाइनल में इसी कोर्ट पर सबालेंका से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। रिबाकिना ने सटीक सर्विस और दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद सबालेंका ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और 4-6 से सेट जीतकर मुकाबले को निर्णायक तीसरे सेट तक खींच लिया।
निर्णायक सेट की शुरुआत रिबाकिना के लिए आसान नहीं रही। वह एक समय 0-3 से पीछे चल रही थीं और ऐसा लग रहा था कि सबालेंका लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लेंगी। लेकिन यहीं से रिबाकिना ने अद्भुत धैर्य और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर मैच का पासा पलट दिया। अपनी पहली ही चैंपियनशिप पॉइंट पर शानदार एस जड़ते हुए उन्होंने खिताबी जीत सुनिश्चित की।
आर्यना सबालेंका पिछले कुछ वर्षों में महिला टेनिस की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में रही हैं। उन्होंने बीते चार सालों में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, जिनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन के लगातार दो खिताब और यूएस ओपन 2024 व 2025 शामिल हैं। इसके उलट, 2022 विंबलडन जीत के बाद रिबाकिना का फॉर्म कुछ समय के लिए गिरा था। हालांकि, पिछले साल डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सबालेंका के खिलाफ मिली जीत ने उनका आत्मविश्वास लौटाया और उसी का नतीजा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: मेंस डबल्स में क्रिश्चियन हैरिसन और नील स्कुप्स्की ने जीता खिताब, कुबलर-पोलमैन्स को हराया
फाइनल के दौरान कोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों के मिजाज बिल्कुल अलग नजर आए। सबालेंका हर पॉइंट के बाद जोश से भरी दिखीं, जबकि रिबाकिना पूरे मैच में शांत और संयमित रहीं। रिबाकिना की सर्विस उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुई, उन्होंने छह एस लगाए और दबाव के क्षणों में छह अहम ब्रेक पॉइंट बचाए। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने नेट पर एक-दूसरे को बधाई दी। रिबाकिना ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर सादगी से जीत का जश्न मनाया। यह जीत उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो कठिन दौर से गुजरते हुए भी वापसी का सपना देखते हैं।






