ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज होने में बस कब कुछ ही पल का इंतजार बाकी है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय 07:30 होगा, जबकि इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले 07:00 बजे होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी-अपनी टीम को बेहतर तरीके से तैयार कर रही है। टीम मीटिंग में सभी खिलाड़ियों को विरोधी टीम के खिलाड़ियों से लेकर मैदान तक पूरी जानकारी मुहैया कराई जा रही है।
22 मार्च को ईडन गार्डन में आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा। ये ही कारण है कि फैंस भी ईडन गार्डन के मैदान की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के स्क्वॉड के बारे में जानना चाहते हैं। आज के इस लेख में हम इन्हीं बातों के बारे में बात करने वाले हैं। तो आइए ईडन गार्डन की पिच का मिजाज और दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।
अगर बात करें ईडन गार्डन के पिच रिपोर्ट की तो पहले हमें इस मैदान के इतिहास के बारे में बात करनी होगी। यहां की पिच का इतिहास कहता है कि ये बल्लेबाजों को काफी मदद करती है। जिसका मतलब हुआ कि यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी। लेकिन स्पिनर्स को भी बहुत हद ये पिच मदद करती है। इस वक्त तो केकेआर को सुनिल नारायण और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो मजबूत स्पिन ऑपशन हैं। ईडन गार्डन के मैदान का औसत स्कोर 180 रन है।
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनिल नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनिरिक नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन।
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेडलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी इनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह।