कगिसो रबाडा (फोटो- सोशल मीडिया)
आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 19 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इस दौरान सीरीज का पहला मुकाबला केजली स्टेडियम केर्न्स में खेला जान है। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, पहले वनडे मुकाबले से पहले टीम के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा टखने में सूजन के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है। ये खबर साउथ अफ्रीका के लिए परेशानी का सबब बनाकर आई है। वहीं, टीम इंडिया कहीं न कही इस बात से खुश जरूर होगी।
कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। ये चोट उन्हें इसी सीरीज में लगी थी। अब वो फिहसला सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, टीम साउथ अफ्रीका की तरफ से अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे। अब उनकी गैरमौजूदगी टीम को परेशान करेगी। वहीं, ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे फॉर्मेट में कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक कुल 106 इंटरनेशनल वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.45 की औसत के साथ 168 विकेट हासिल किए हैं। सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में रबाडा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन खर्च कर 6 विकेट लेना है। ये ही कारण है कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना साउथ अफ्रीका की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुसेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेडलवुड,।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (विकेटकीपर), रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों नहीं लेना चाहिए रिटायरमेंट? अंबाती रायडू ने बताई बड़ी वजह, देखें वीडियो
बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है।