डी गुकेश और मैग्नस कार्लसन (फोटो- सोशल मीडिया)
विश्व चैंपियन डी गुकेश ने एक बार फिर से मैग्नस कार्लसन क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट के छठे राउंड में शिकस्त दे दी है। कुल मिलाकर इन दोनों खिलाडियों बीच चेस की प्रतिद्वंद्विता नए मुकाम पर पहुंच रही है। गुरुवार को हासिल की गई ये जीत गुकेश के टूर्नामेंट की पांचवी जीत साबित हुई। इस जीत के साथ गुकेश ने टूर्नामेंट ने 10 अंकों के साथ बढ़त बना ली है।
वहीं, खुद को चेस का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताने वाले कार्लसन 6 अकों के साथ पीछे रह गए हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में गुकेश ने कार्लसन को हराकर सबको हैरान कर दिया था। इस हार के बाद कार्लसन हर जगह ट्रोल होते हुए दिखाई दिए, क्योंकि मुकाबले से पहले उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें की थी। अब गुकेश ने अपनी उसी फॉर्म को जारी रखते हुए एक बार फिर से कार्लसन को शिकस्त दे दी।
कार्लसन ने गुकेश के खिलाफ इस मुकाबले में सफेद मोहरों से अपनी चाल की शुरुआत की। दूसरी तरफ गुकेश ने काले मोहरे से कंट्रोल बनाने की कोशिश की। खेल की शुरुआत के नार्वे के खिलाड़ी ने अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने भारत के स्टार चेज खिलाड़ी के खिलाफ आक्रमक चाल के द्वारा बढत बनाने की कोशिश की।
Gukesh takes down Carlsen again, the Indian World Champion’s 5th win in a row in Zagreb! 🤯https://t.co/2ONUGJEHkn pic.twitter.com/Naytf0ecLz
— chess24 (@chess24com) July 3, 2025
गिल का तिहरा शतक न होने के पीछे ये खिलाड़ी जिम्मेदार! वीडियो में सच्चाई आई सामने
मुकाबला उस वक्त चेंज हो गया, जब कार्लसन ने अपनी ‘बी’ प्यादा को ‘बी4’ पर ले जाकर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसके बाद डी गुकेश ने मुकाबले में अपनी बढ़त कायम कर ली। इसके बाद कार्लसन के पास समय की कमी हो गई। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया उन्हें एहसास हो चुका था कि वो ये मुकाबला हारने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने डी गुकेश से हाथ मिलाया और खेल को बीच में ही छोड़ दिया। इस जीत के बाद चेस के पूर्व दिग्गजों ने डी गुकेश की जमकर सराहना की है।