छक्का लगाते ही युवक को आया हार्ट अटैक (फोटो- सोशल मीडिया)
क्रिकेट के मैदान से एक दर्दनाक खबर साने आई है। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर में क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। हार्ट अटैक आने के बाद साथी खिलाड़ियों ने बल्लेबाज को बचाने की भरपूर कोशिश की। साथी खिलाड़ियों ने बल्लेबाज को सीपीआर दी, लेकिन वो जान बचाने में नाकामयाब रहे।
इस दुखद घटना का वीडियो सामने आ चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाजी कर रहे व्यक्ति ने गेंद पर छक्का लगाया। लेकिन इसके बाद वो असहज महसूस करने लगा। जिसके कारण देखते ही देखते युवक मैदान पर बैठ गया। ऐसे में उसके साथियों को कुछ समझ नहीं आया और वो जमीन पर लेट गया। इसके कुछ देर बाद खिलाड़ी की मौत हो गई।
खिलाड़ी के हार्ट अटैक का वीडियो पंजाब में फिरोजपुर के गुरुहर सहाये का बताया जा रहा है। इसके घटना के बाद अन्य खिलाड़ियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान से कई बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पंजाब के फिरोजपुर में Six मारते ही बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हो गई मौत #punjabi #PunjabiNews #punjab #heartattack #cardiacarrest #Firozpur #firozpurnews pic.twitter.com/4KHYG9V0sv
— 🆁🅰🅱🅸🆂🅷🅿🅾🆂🆃 (@rabishpost) June 29, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वीडियो रविवार का है। फिरोजपुर के समीप गुरुहर सहाये में इलाके के युवा क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी क्रिकेट का आनंद ले रहे थे। रविवार की सुबह क्रिकेट के मजे ले रहे इन खिलाड़ियों के बीच एक दुखद घटना घट गई। बल्लेबाजी कर रहे युवक हरजीत सिंह की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।
ये क्रिकेट मैच डीएवी स्कूल के मैदान पर खेला जा रहा था। इस दौरान छक्का लगाने के बाद हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आया। जिसके बाद देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। इस घटना को वहां पर किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बल्लेबाज को छक्का जड़ते ही आ गया हार्ट अटैक, पिच पर ही तोड़ दिया दम, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा रहा है कि क्रिकेटर हरजीत ने काली और सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने छक्का लगाया, इसके बाद वो मैदान पर गिल पड़े। जिसके बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिस कारण उनकी तुरंत मौत हो गई।