ट्विंकल खन्ना, ऋषि कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna Rishi Kapoor Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शो की कॉन्सेप्ट और काजोल के साथ उनकी मजेदार जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आए थे और अब हाल ही में आलिया भट्ट और वरुण धवन मेहमान बने। दोनों ने शो में ट्विंकल और काजोल के साथ खूब मस्ती की, लेकिन इस बीच ट्विंकल का एक बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
दरअसल, शो के दौरान ट्विंकल खन्ना ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कई साल पहले दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने उनके जन्मदिन पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें लेकर एक बड़ी गलतफहमी फैल गई थी। ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “मैं लगभग कपूर बन ही जाती। मेरे जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने लिखा था कि जब मैं अपनी मां के पेट में थी, तब उन्होंने मुझे गाना सुनाया था। इसी वजह से लोगों ने मुझे उनकी नाजायज बेटी तक कहना शुरू कर दिया।”
यह सुनकर शो में मौजूद आलिया भट्ट थोड़ी असहज हो गईं। आलिया के चेहरे पर हल्की मुस्कान तो थी, लेकिन वह समझ नहीं पा रहीं थीं कि इस बयान पर कैसे रिएक्ट करें। तब काजोल ने मजाक को संभालते हुए ट्विंकल को रोक दिया और माहौल हल्का बना दिया। इसके बाद ट्विंकल ने हंसते हुए कहा कि “मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं।” वरुण धवन ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि आलिया को समझ नहीं आ रहा कि वह इस पर क्या कहें।
ये भी पढ़ें- चेहरे पर झुर्रियां, लेकिन एटीट्यूड हाई…हेमा मालिनी के VIDEO पर भड़के यूजर्स, कहा- जया की कॉपी हैं
उस समय सोशल मीडिया पर यह गलतफहमी इतनी तेजी से फैली थी कि खुद ऋषि कपूर को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने बाद में एक और पोस्ट में लिखा कि “जन्मदिन मुबारक हो डियर। तुम अपनी मां के पेट में थी जब मैं 1973 में फिल्म बॉबी के लिए गाना गा रहा था, बस लोग इसे गलत समझ बैठे।” गौर करने वाली बात ये है कि ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। यही वजह थी कि लोगों ने उस पोस्ट को अलग तरीके से समझ लिया।