पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (सोर्स: IANS)
Thane Crime News: ठाणे जिले के भिवंडी के निजामपुरा थाना इलाके में एक 7 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना ने शहर को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने मृतक के साथ हुई दूसरी वारदात के बाद मुख्य आरोपी सलामत अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने अरोपी को 8 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
यह मामला तब सामने आया जब रविवार दोपहर करीब 3 बजे घर से शौच के लिए निकली बच्ची वापस नहीं लौटी। परिजन और पड़ोसी बच्ची को तलाशते रहे। शाम तक जब पड़ोसियों ने आरोपी के कमरे का ताला बंद देखा और खिड़की से अंदर झांका तो शौच का मग दिखाई दिया।
शक के चलते लोग कमरे का ताला तोड़ कर अंदर गए तो एक बोरे में लिपटा शव मिला, जिससे माहौल दहशत में बदल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों से पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सलामत अली अंसारी पहले से ही एक नाबालिग बच्ची के रेप व हत्या मामले में आरोपी था और 20 सितंबर 2023 को बिहार से गिरफ्तार किया गया था। वह ठाणे जेल में बंद था, पर 4 अगस्त 2025 को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था, तभी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया था।
सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले ने पहले भी इस फरारी की पुष्टि की थी। फरार होने के बाद आरोपी कुछ दिनों तक भिवंडी के पास के इलाकों में छिपा रहा और फिर पास की कमरे में रह रहे परिवार के चारों बच्चों में से 7 वर्ष की बच्ची को ललचाकर अपनी कमरे में बुलाकर अपराध कर, उसकी हत्या कर बोरे में डालकर ताला लगाकर भाग गया।
पीड़ित परिवार मजदूरी कर गुजारा करने वाले प्रवासी हैं; वे डेढ़ साल पहले दूसरे राज्य से भिवंडी आए थे। दंपति के चार बच्चे हैं। 7 व 8 साल की दो बेटियां और 5 व 3 साल के दो बेटे।
यह भी पढ़ें:- बालासाहेब कुपित होते होंगे…संजय के पोस्ट से सियासी बवाल, उद्धव की रैली में कुर्सियां खाली-VIDEO
बड़ी बेटी को दादा-दादी के पास बिहार छोड़ दिया गया है, जबकि तीन अन्य बच्चे माता-पिता के साथ निजामपुरा में किराए के कमरे में रहते थे। वारदात के चार दिन पहले ही आराेपी सलामत अली अंसारी ने पीड़ित के पड़ोस में एक कमरा किराए पर लिया था।
रात होते ही सैकड़ों पुलिसकर्मी और स्थानीय टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी की खोजबीन तेज की और अंततः उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंह बंद कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले से ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मासूम की मां भावुक होकर कहती हैं, “मेरी बच्ची तो चली गई… ऐसा राक्षस सजा पाए—इसी की मांग है।” स्थानीय नागरिक और परिजन आरोपी के जल्द से जल्द कड़े दंड की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और और भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। अदालत ने आरोपी को 8 अक्टूबर 2025 तक रिमांड पर भेजा है ताकि आगे की पूछताछ और साक्ष्य इकठ्ठा किए जा सकें। फिलहाल प्रशासन ने घायलों एवं परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)