वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 59वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 10 रन के अंतर से मात दी। पंजाब के लिए इस जीत के हीरो हरप्रीत बरार रहे। उन्होंने अहम वक्त में राजस्थान रॉयल्स के 5.50 की शानदार इकोनॉमी के साथ कुल 3 विकेट लिए।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स मुकाबले को हार गई। लेकिन उसके लिए ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच महज 29 गेंदों में 76 रन की पार्टनरशिप हुई। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आज फिर विस्फोटक अंदाज में रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 266 के स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाए। अब वो आईपीएल इतिहास में 50 गेंद के अंदर सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। आईपीएल 2025 में वैभव ने 6 मैचों में 219.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 195 रन बनाए हैं। जो कि इस सीजन में सबसे तेज अंदाज में की गई बल्लेाबाजी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं। उन्होंने 11 मैचों 200.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 410 रन बनाए हैं।
1. वैभव सूर्यवंशी, 195 रन- 219.10 का स्ट्राइक रेट
2. निकोलस पूरन, 410 रन- 200.98 का स्ट्राइक रेट
3. टिम डेविड- 186 रन- 193.75 का स्ट्राइक रेट
4. राहुल तेवतिया- 67 रन- 191.42 का स्टाइक रेट
5. प्रियांश आर्या- 356 रन- 190.37 का स्ट्राइक रेट
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 219 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 70 रन नेहाल वढेरा ने बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 59 रन बनाए। 219 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शानदार शुरुआत रही। पहले विकेट के लिए वैभव और जायसवाल के बीच 71 रन की साझेदारी हुई।
पंजाब किंग्स की दहाड़ से राजस्थान के सूरमा ढेर, प्लेऑफ में जगह की सुनिश्चित
एक वक्त लग रहा था कि आरआर स्कोर को आसानी से चेज कर लेगी। लेकिन स्पिन गेंदबजा हरप्रीत बरार ने यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग को आउट कर मैच को पटल दिया। जिस कारण राजस्थान की टीम 10 रन से मुकाबले को हार गई।