पंजाब किंग्स की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
जयपुर: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल कर ली है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का स्थान सुनिश्चित कर लिया है। पंजाब अब 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इस मैच में पंजाब की शुरुआत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मिचेल ओवेन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 34 के स्कोर टीम को तीसरा झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन भी बनाए।
श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने मिलकर 58 रनों की साझेदारी की। इस दौरान नेहाल ने अपने अर्धशतक पूरा किया। नेहाल ने 70 रन बनाए। उसके बाद शशांक सिंह ने नाबाद 30 गेंदों में 59 रन बनाए। अंत में अजमतउल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाया और स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 219 रनों तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 2, क्वेना मफाका ने 1, रियान पराग ने 1 और आकाश मधवाल ने एक विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। वैभव सूर्यवंशी 15 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अर्धशतकीय पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल भी आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन और रियान पराग भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। संजू सैमसन 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रियान पराग ने 13 रन बनाए।
एक छोर से ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाले रखा और रन बनाते रहे। जुरेल ने 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। जुरेल ने 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। वो अंत में आउट हो गए उसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। राजस्थान 20 ओवर के बाद 209 रन ही बना सकी और मुकाबले को 10 रनों से गंवा दिया। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा मार्को यानसेन ने 2 और अजमतउल्लाह उमरजई ने 2 विकेट चटकाए।