
विराट कोहली (फोटो सोर्स- विराट कोहली)
स्पोर्ट्स डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 3 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए गिल की टीम ने 8 विकेट रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल नहीं चला। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है।
इस बार उनकी इस चर्चा के पीछे का कारण विराट की दरियादिली है। मैच के बाद उन्होंने आरसीबी के अनकैप्ड प्लेयर का दिल जीत लिया। जी हां, दरअसल हम आरसीबी के नए नवेले खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा की बात कर रहे हैं। आरसीबी और जीटी के मैच के दिन चिकारा का 20वां जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को अपने हाथ से केक खिलाया। अब इस दौरान कुछ ऐसी घटना हुई जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
आरसीबी ने मैच खत्म होने के बाद अपने युवा खिलाड़ी का धूमधाम के साथ जन्मदिन बनाया। मैनेजनेंट के द्वारा उनके लिए एक खास केक मंगवाया गया। इसके बाद स्वास्तिक ने केट काटा और इसकी सबसे पहली बाइट विराट कोहली को खिलाई। इसके बाद विराट ने भी बर्थडे ब्वाय को केक खिलाड़ी तो उन्होने अपने दांतों से उनकी उंगली को दबा दिया। इसके बाद विराट कोहली ने हंस कर स्वास्तिक से ‘भाई मेरी उंगली छोड़’ कहा। विराट के इतना कहने की बाद ही स्वास्तिक चिकारा ने उनकी उंगली को छोड़ा। इसके बाद चिकारा ने मजाकाना अंदाज में कहां कि कोई विराट कोहली की 2,3 घड़ियां गिप्ट करा दो।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्तिक चिकारा को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगुलुरु ने 30 लाख के बेस प्राइज के सााथ अपनी टीम में शामिल किया है। चिकारा का संबंध यूपी से हे। चिकारा यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने यहां से ही क्रिकेट जगत में नाम कमाया है। चिकारा ने हाल में ही यूपी टी20 लीग के दौरान 47 छक्के लगाए थे। इसके बाद उन पर सभी की नजर थी।






