
आईपीएल ऑक्शन 2025 (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Indian Premier League 2026 Auction: भारतीय परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजों की अहमियत किसी से छिपी नहीं है। इसी वजह से आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियां अपने स्क्वॉड में भरोसेमंद स्पिन विकल्प रखना चाहती हैं। हालांकि, कई टीमें विदेशी स्पिनरों पर निर्भर रहने के बजाय युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में हैं। ऐसे में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कुछ अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों की किस्मत चमक सकती है।
पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए गए प्रवीण दुबे इस बार मिनी ऑक्शन के बड़े नामों में शामिल हो सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा है। माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्रवीण दुबे को अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए जोर लगा सकती है। एमएस धोनी की टीम इस ऑक्शन में दो क्वालिटी स्पिनरों को जोड़ना चाहती है और प्रवीण इस प्लान में फिट बैठते हैं। ऐसे में उनके लिए बोली काफी ऊंची जा सकती है।
युवा स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। उनकी गेंदबाजी में शानदार कंट्रोल देखने को मिलता है, जिससे वह बीच के ओवरों में रन गति पर ब्रेक लगा सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखा सकती है। हैदराबाद की पिच पर अथर्व काफी असरदार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस भी इस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।
Just 3⃣ days until the hammer drops 🔨 The #TATAIPL auction is heating up ⌛️ Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTSZN3 💻 pic.twitter.com/yFIj8NSX26 — IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2025
घरेलू क्रिकेट में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले तनुष कोटियन भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चर्चा में रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ऐसे स्पिनर की तलाश में है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ नंबर आठ पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सके, और कोटियन इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी उन्हें बैकअप विकल्प के तौर पर देख रही है, क्योंकि टीम क्रुणाल पांड्या के लिए एक मजबूत विकल्प चाहती है।
ये भी पढ़ें: WBBL 2025 में होबार्ट हरिकेंस की ऐतिहासिक जीत, स्कॉर्चर्स को हराया, 11वें सीजन में हासिल किया खिताब
लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते कई फ्रेंचाइजियां उन पर नजर बनाए हुए हैं। खासतौर पर आरसीबी इस खिलाड़ी को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। टीम सुयश शर्मा के बैकअप के तौर पर कुमार कार्तिकेय को एक मजबूत विकल्प मान रही है। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में इन अनकैप्ड स्पिनरों के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिल सकता है।






