नारायण जगदीशन (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final at Bengaluru: दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन के स्टार बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने शानदार शतक जड़कर सेलेक्टर्स की सरदर्दी बढ़ा दी है। जगदीशन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ बेंगलुरु के सीओई स्टेडियम में यह पारी खेली।
इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद जगदीशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन दलीप ट्रॉफी में उन्होंने शतक लगाकर ये बता दिया कि वो बड़े मौके के लिए भी तैयार हैं।
तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 198 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। जगदीशन के शतक के साथ साउथ जोन मजबूत स्थिति में दिख रही है। यह जगदीशन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11वां शतक है।
जगदीशन ने अब तक कुल 53 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 47.50 की औसत से लगभग 3500 रन बनाए हैं। इस दौरान 11 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के लिए आठ मैचों में 674 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 56.16 रहा और उन्होंने पांच अर्धशतक लगाने के अलावा दो बार 100 रन का आंकड़ा पार किया।
इंडियन प्रीमियर लीग में जगदीशन ने दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 13 मैच खेले हैं। सीएसके के लिए दो सीजन में सात मैचों में उन्होंने 73 रन बनाए और आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए छह मैचों में उन्होंने कुल 89 रन बनाए। आईपीएल में वो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला लगातार आग उगलता रहा है।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में दहाड़े ऋतुराज गायकवाड़, शानदार प्रदर्शन से खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा
बेंगलुरु के बीसीसीआई सीओई ग्राउंड-1 में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन ने शानदार शुरुआत की। तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। तन्मय अग्रवाल ने 43 रनों की पारी खेली।
वहीं उसके बाद जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई। पडिक्कल 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच नारायण जगदीशन ने अपना शतक पूरा किया। 60 ओवर की समाप्ति के साउथ जोन ने 2 विकेट खोकर 232 रन बनाए।