
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने जा रहा है। इस बार कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासकर कप्तानी को लेकर। पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली तीन फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तानों का ऐलान कर सकती हैं। इनमें से एक टीम तो अंतिम निर्णय के काफी करीब मानी जा रही है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन अक्षर पटेल को कप्तान बनाया था। शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाई। सीजन खत्म होते-होते अक्षर पटेल की कप्तानी पर कई सवाल उठने लगे। यही वजह है कि टीम इस बार नेतृत्व में बदलाव का मन बना चुकी है। लंबे समय से चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 के लिए केएल राहुल को नया कप्तान बना सकती है। राहुल न सिर्फ टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, बल्कि ओपनिंग में भी उतरते नजर आ सकते हैं। दिल्ली इस फैसले को बड़े बदलाव की दिशा में पहला कदम मान रही है।
तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई और काफी नीचे रही। इस बार फ्रेंचाइजी ने एक बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम आगामी सीजन के लिए नए कप्तान की तलाश में है। वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह दो मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का टीम में प्रभाव और निरंतर प्रदर्शन उन्हें कप्तानी की दौड़ में मजबूत दावेदार बनाता है। फ्रेंचाइजी जल्द ही नेतृत्व को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है।
ये भी पढ़ें: खुशियों के बीच आई बुरी खबर! अचानक स्मृति मंधाना के पिता की बिगड़ी तबीयत, रोकनी पड़ी शादी
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपने सबसे बड़े फैसलों में से एक लेते हुए कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर दिया है। इसके चलते टीम का नया कप्तान तय होना लगभग निश्चित है। राजस्थान ने ट्रेड के जरिए रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है। जडेजा ने लगभग 4 करोड़ कम में ट्रेड को स्वीकार किया, जिससे माना जा रहा है कि टीम उन्हें ही नेतृत्व सौंप सकती है। जडेजा के अनुभव और आक्रामक अंदाज को देखते हुए यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, टीम के पास यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे युवा विकल्प भी मौजूद हैं, जो भविष्य के कप्तान के तौर पर नजर आते हैं। लेकिन मौजूदा संकेत जडेजा की ओर इशारा कर रहे हैं।






