
संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL 2026: आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं। टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी और पूरे सीजन में लगातार संघर्ष करती दिखाई दी थी। संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद रियान पराग को कप्तानी संभालनी पड़ी, लेकिन परिणाम टीम के पक्ष में नहीं गए। अब आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान मैनेजमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और अपनी टीम का नया खाका तैयार किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर दिया है। इस ट्रेड के तहत राजस्थान ने सीएसके से रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे दो बड़े नामों को शामिल किया है। दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अनुभव और बैलेंस लेकर आएंगे। यह बदलाव साफ संकेत देता है कि फ्रेंचाइजी अगले सीजन नई रणनीति के साथ उतरने वाली है।
राजस्थान की टीम पिछले सीजन में लगातार खराब फॉर्म से जूझती रही थी। कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसके चलते टीम प्रबंधन ने मिनी ऑक्शन से पहले कुछ सख्त कदम उठाए हैं। टीम ने वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा और आकाश मधवाल जैसे नामों को रिलीज कर दिया है। यह सभी खिलाड़ी अब तक टीम को स्थिरता देने में नाकाम रहे थे।
ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स के पास 16.05 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है, जिसके जरिए वे अपने स्क्वाड को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन किसी भी लिहाज से प्रभावी नहीं था। लीग स्टेज में टीम ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें से केवल 4 ही मैच जीत सकी। टीम को 10 मैचों में हार झेलनी पड़ी और 8 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही। यही वजह है कि टीम प्रबंधन ने इस बार बड़े बदलावों की ओर कदम बढ़ाया है।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की पहली चैंपियन रही है। 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक खिताब जीता था। वहीं 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची, जहां उसे गुजरात टाइटंस से हार मिली। अब आने वाले सीजन में टीम एक नए स्वरूप में नज़र आ सकती है और दोबारा खिताब के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन CSK में तो आए, लेकिन हाथ नहीं आया कप्तानी का मौका, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
रिटेन: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नंद्रे बर्गर, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, युद्धवीर सिंह।
रवींद्र जडेजा और सैम करन (CSK से ट्रेड)
रिलीज: वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।






