जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने वाली है। इस दौरान भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति टीम इंडिया के स्क्वॉड पर इसी हफ्ते 19 सितंबर को बैठक करने वाली है। इस दौरान कई खिलाड़ियों की खेलने या न खेलने की अफवाहों पर भी ब्रेक लग जाएगा। कुल मिलाकर कुछ खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे। वहीं, कुछ को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड होगा। खबर है कि ये 15 खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भी प्रमुख दावेदार होंगे। इसी बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी चर्चा तेज हो गई है। अब बुमराह ने अपनी उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई को अपडेट दे दिया है। बता दें इंग्लैंड सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते सिर्फ तीन मुकाबले खेले थे।
जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान से पहले ही चयनकर्ताओं को अपनी स्थिति के बारे में बता दिया है। माना जा रहा है उनकी इच्छा टूर्नामेंट खेलने पर है। ऐसे में उनका टीम में सेलेक्शन होना लगभग तय माना जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के एक सूत्र की मानें तो “बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समिति अगले हफ्ते बैठक करेंगे और इस पर चर्चा करेंगे।”
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार अपना टी20 मुकाबला टी20 विश्वकप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ये मुकाबला इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। इस दौरान टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर इसके खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से बुमराह ने कोई भी T20I मैच नहीं खेला है। इसके बाद अब वो सीधे अगले महीने होने वाले एशिया कप में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढें: मैक्सवेल का धमाका! बने रनचेज के नए ‘मास्टर’, कोहली-रोहित की बादशाहत पर संकट
एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से खिलाफ खेलेगा। ये मैच 10 सितंबर को होगा और इसके बाद 14 सितंबर को भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देगा। हांलाकि टीम इंडिया ये मुकाबला खेलेगी या नहीं, इसके बारे में अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।