शशि थरूर और संजू सैमनस (फोटो- शशि थरूर )
स्पोर्ट्स डेस्क : केरल के सांसद शशि थरूर ने हाल में ही टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सम्मानित किया। शशि तरूर ने तिरुवनंतपुरम की पारंपरिक शॉल पोन्नाडा देकर उनका भव्य स्वागत किया।
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 40 गेंदों में 100 रन पूरे किए। उन्होंने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली। वह सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि पहले दो मैचों में संजू सैमसन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन तीसरे मैच मे शतक जड़कर उन्होंने आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
हैदराबाद में शतकीय पारी खेलने के बाद संजू सैमसन का तिरुवतंपुरम में भव्य स्वागत किया गया। शशि थरूर ने संजू सैमसन का स्वागत अपने घर पर किया। शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन के बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद उनका स्वागत करके खुशी हो रही है।
Delighted to give a hero’s welcome to “ton-up Sanju” as @IamSanjuSamson returned to Thiruvananthapuram after his stunning century versus Bangladesh. Found a “ponnada” in the appropriate India colours to honour him with!
#SanjuSamson pic.twitter.com/g87SxHDOb2— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 14, 2024
शशि थरूर ने लगातार संजू सैमसन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। जब जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया तो थरूर ने चयन समिति पर कड़ा प्रहार किया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भारत के टी20 विश्व कप 2024 में गए थे और प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे का दौरा किया। लेकिन श्रीलंका दौरा से उन्हें बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने एक बार फिर किया विराट कोहली पर कमेंट, खराब फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन दिलचस्प रहा। अपने आखिरी वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को नहीं चुना गया है, जबकि #INDvZIM सीरीज में T20I शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को नहीं चुना गया है।”