आयरलैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Ireland announced Team against England T20 Series: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। यह टी20 सीरीज आयरलैंड में खेली जाएगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से मालाहाइड में होगी।
इंग्लैंड की टीम पहली बार आयरलैंड का दौरा करने जा रही है। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए आयरलैंड के दो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। आयरलैंड के अनुभवी गेंदबाज मार्क एडेर और जोशुआ लिटिल अभी भी चोटिल हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो अभी चोट से उबर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में आयरलैंड की टीम घोषित की गई है। आयरलैंड ने इस सीरीज के लिए नए विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन कैलिट्ज को पहली बार टीम में शामिल किया है। 23 साल के बेन का जन्म कनाडा के वैंकूवर में हुआ था और उन्होंने कनाडा की अंडर-19 टीम के लिए खेला है। वे 2022 में आयरलैंड आए थे।
आयरलैंड के पुरुष टीम चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने कहा कि हर बार जब हम इंग्लैंड से खेलते हैं, वो एक खास मौका होता है, लेकिन इस बार की सीरीज और भी अहम है क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप (जो भारत और श्रीलंका में होगा) अब सिर्फ कुछ ही महीने दूर है।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी फाइनल से पहले सेंट्रल जोन के 4 खिलाड़ी बाहर, जानें अचानक क्यों हुआ बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि यह सीरीज हमें दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ खुद को परखने का अच्छा मौका देती है। आने वाले पांच महीनों में हम जितने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, उतने ही हमारे लिए अच्छा होगा। इसके बाद हम एशिया और मिडिल ईस्ट की पिचों पर मैच खेलेंगे, ताकि वर्ल्ड कप से पहले हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
इससे पहले दोनों टीमें टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ दो बार आमना सामना हुआ है। पहला मैच 2010 में बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि दूसरा मुकाबला 2022 में मेलबर्न में हुआ, जिसमें आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में पांच रन से जीत हासिल की थी।
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस एडेर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैंफर, गारेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज, बैरी मैककार्थी, जॉर्डन नील, हैरी टेक्टर, लॉरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।