बेबी रानी मौर्य (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पहुंचीं, लेकिन अधिकारियों की मंत्री के प्रति उदासीनता खुलकर सामने आ गई। मंत्री लगभग एक घंटे तक सभागार कक्ष में बैठकर अधिकारियों का इंतज़ार करती रहीं, बावजूद इसके किसी वरिष्ठ अधिकारी की तो बात ही छोड़िए, कृषि विभाग का एक भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा।
अधिकारियों की लापरवाही से नाराज़ कैबिनेट मंत्री बैठक का बहिष्कार करके वापस लौट गईं। मंत्री ने चेतावनी दी है कि वह लापरवाह अधिकारियों की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगी। यह मामला यूपी में तूल पकड़ता दिख रहा है।
बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य को तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे संजय प्लेस स्थित विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। यह बैठक कृषि विभाग और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर होनी थी। कैबिनेट मंत्री सुबह 11 बजे बैठक स्थल पर पहुंच गईं, लेकिन एक भी अधिकारी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचा।
उत्तर प्रदेश-
आगरा में अधिकारियों का नया कांड –
मंत्री बेबी रानी मौर्य की बैठक में नहीं आए अधिकारी , मंत्री का बयान – मुख्यमंत्री जी को लिखकर देंगे !! pic.twitter.com/Nt2xwCWDQK
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) September 8, 2025
बेबी रानी मौर्य ने बताया कि उन्हें डीएपी खाद समेत किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी थी। इस बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूद रहना था। बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित थी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं आया। जबकि अधिकारियों को पूरा प्रोटोकॉल पता था।
उन्होंने कहा है कि यह एक बड़ी लापरवाही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अन्य अधिकारियों को कोई जरूरी काम था, तो कम से कम कृषि अधिकारियों को तो पहुंचना चाहिए था। इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: नोएडा में आई बाढ़…तो जमीन पर उतरीं IAS मेधा रूपम, पीड़ितों को दी मदद; फिर वायरल क्यों हो गया VIDEO
हालांकि, पता चला है कि सीएम हाउस से कुछ अधिकारी आगरा पहुंचे हुए थे। इस वजह से जिले के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच सके। फिलहाल, यह मामला उत्तर प्रदेश में तूल पकड़ता दिख रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।