विराट कोहली और गौतम गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ख़राब फार्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह शतक और अर्धशतक की बात तो दूर ओवरऑल 100 रन भी नहीं बना सके। विराट की इस परफॉर्मेंस को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में विराट कोहली महज 99 रन ही बन सके। इतना ही नहीं विराट कोहली साल 2024 में एक भी टेस्ट शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। विराट के इस प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस को भी काफी निराशा हुई। जिसके बाद गंभीर का एक बयान सामने आया है।
विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली का हौसला बढ़ाने वाला बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि विराट के अंदर रनों की भूख अभी भी बाकी है। कोच ने आगे कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी ताकत के तौर पर उभरकर समाने आएंगे।
Gautam Gambhir said, “Virat Kohli is as hungry as ever. Hopefully he will get runs here and then in Australia. We know how consistent he can get once he hits that phase”. pic.twitter.com/YrMAOvK7SE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2024
गौतम ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ढेर सारे रन बना पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको यह मालूम है कि एक बार लय पकड़ने के बाद विराट रनों के मामले में अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा कंसिस्टेंट हैं।
गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि अगर भारत 100 रन के स्कोर पर भी ऑल आउट हो जाता है, तो भी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हम आक्रामक क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। हम भले ही 100 रन पर ऑल आउट हो जाएं, लेकिन हम दबाव नहीं लेंगे और ऐसी स्थिति का डटकर सामना करेंगे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, ट्रैविस हेड-मिशेल मार्श हुए बाहर
गौरतलब है कि टीम इंडिया के सामने अब कीवियों की कठिन चुनौती आने वाली है। भले ही श्रीलंका के हाथों मिली करारी हार के कारण न्यूजीलैंड के हौसले पस्त हों लेकिन कीवी टीम को स्ट्रॉन्ग कमबैक के लिए जाना जाता है। ऐसे में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का लय में होना ज़रूरी है। गंभीर इस बात को बखूबी समझते हैं इसीलिए उन्होंने विराट कोहली का मनोबल बढ़ाने वाला यह बयान दिया है।