शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हांलाकि खिताबी मुकाबले में उसे आरसीबी के हाथों 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन पूरे सीजन में इस टीम ने दमदार खेला। पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने फाइनल मैच में तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी वो पारी टीम को जीत नहीं दिला सके।
अब शशांक सिंह ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए हैरान करने वाला बयान दिया है। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले शशांक सिंह ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसी गलती की जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर को थप्पड़ लगा देना चाहिए।
शशांक सिंह ने हाल में ही इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया।उन्होंने इस दौरान कहा है कि “मैं थप्पड़ खाना डिजर्व करता हूं, अय्यर (पंजाब किंग्स के कप्तान) को मुझे थप्पड़ मार देना चाहिए। मेरे पापा ने भी फाइनल तक मुझसे बात नहीं की थी। मैंने वो रन लेने में लापरवाही बरती थी। वहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था। श्रेयस ने मुझे साफ-साफ कहा कि उन्हें मुझसे ये उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर वो मुझे डिनर पर भी ले गए थे।”
शशांक सिंह का ये बयान आईपीएल 2025 में क्वालीफायर-2 मुकाबले का है। ये मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था। ये मुकाबला फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं, मुकाबले में शशांक सिंह लापरवाही के चलते रन आउट हो गए। ऐसे में पंजाब किंग्स के कप्तान उन पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे।
पृथ्वी शॉ इज बैक! 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, टी20 मुंबई लीग में गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया
क्वालीफायर-2 में शशांक सिंह ने सिर्फ 2 रन बनाए थे। ऐसे में मैच किसी भी तरफ जा सकता था। उस वक्त पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी और वो हार्दिक पांड्या के डाइरेक्ट थ्रो के कारन रन आउट हो गए। फिर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह के उपर गुस्सा जाहिर किया था। अब इसी को लेकर शशांक ने बनाया दिया है।