विदर्भ महिला क्रिकेट टीम (फोटो नवभारत)
Vidarbha Women vs Baroda Women T20 Match: भारती फुलमाली के आखिरी गेंद पर लगाए गए शानदार छक्के की बदौलत विदर्भ महिला टीम ने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बड़ौदा को तीन विकेट से पराजित कर ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ विदर्भ ने 24 अंकों के साथ नॉकआउट चरण में धमाकेदार प्रवेश किया।
पीसीए के नए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन पर पांच विकेट गंवाए। बड़ौदा की ओर से शिखा पांडे ने नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली जबकि प्राप्ति ने 32 रन का योगदान दिया।
विदर्भ की गेंदबाजी में सभी ने अनुशासित प्रदर्शन किया और बड़ौदा को बड़े स्कोर से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की शुरुआत संतुलित रही। दिशा कासट और रिद्धि ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े लेकिन दोनों 16-16 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसके बाद मोना मेश्राम और लतिका इनामदार ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन की उपयोगी साझेदारी की और टीम को जीत की दिशा में आगे बढ़ाया। 15वें ओवर में लतिका (30) के आउट होने के बाद मोना (29) और भारती फुलमाली ने पारी को संभाला।
यह भी पढ़ें:- हेडिंग्ले में चल रहा था न्यूजीलैंड-इंग्लैंड का मैच, नागपुर लग रहा था सट्टा, पुलिस ने मारा छापा
जब मोना आउट हुईं तब विदर्भ को 13 गेंदों में 19 रन चाहिए थे। टीम पर दबाव बढ़ रह था, इस बीच लगातार मानसी पांडे, नूपुर कोहाले और आरती बहनवाल के रूप में तीन विकेट गिर गए।
मुकाबला बेहद रोमांचक बन चुका था। आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। तभी भारती फुलमाली ने संयम और साहस दिखाते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर शानदार छक्का जड़ा जिससे विदर्भ ने न केवल जीत दर्ज की बल्कि ग्रुप में अव्वल रहकर नॉकआउट में जगह पक्की की।
मैच के बाद फुलमाली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। विदर्भ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और खिलाड़ियों ने उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। टीम की कप्तान ने मैच के बाद कहा कि यह जीत ‘टीम के सामूहिक प्रयास और कभी हार न मानने वाली भावना’ की मिसाल है।