
जैनुल्ला एहसान (फोटो- सोशल मीडिया)
Zainullah Ihsan: टी20 विश्व कप 2026 में स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर जगह मिल गई है। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के बाद स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में एंट्री मिलते ही स्कॉटलैंड क्रिकेट ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस टीम में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 विश्व कप 2024 में भी स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा एक ऐसा युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल किया गया है, जिसने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड के स्क्वाड में 19 साल के जैनुल्लाह एहसान को जगह मिली है। जैनुल्लाह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें सीधे वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के दौरान जैनुल्लाह को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
जैनुल्लाह एहसान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था। वह अकेले शरणार्थी के तौर पर यूके पहुंचे थे और साल 2022 में उन्हें वहां शरणार्थी का दर्जा मिला। ग्लासगो आने से पहले उन्होंने सिर्फ टेपबॉल क्रिकेट खेला था। यूके पहुंचने के बाद उन्होंने खुद को निखारने के लिए जीएचके क्रिकेट क्लब जॉइन किया, जहां उनके टैलेंट पर सबकी नजर पड़ी।
पिछले साल जैनुल्लाह एहसान स्कॉटलैंड के लिए खेलने के पात्र बने। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में भी स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व किया और अपने प्रदर्शन से कोचिंग स्टाफ को प्रभावित किया। अब टी20 विश्व कप 2026 में उन्हें सीनियर टीम के साथ शामिल किया गया है, जो उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मौका माना जा रहा है।
जैनुल्लाह एहसान मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं। उनकी यही ऑलराउंड स्किल्स टीम मैनेजमेंट को पसंद आईं, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: जोस बटलर का महारिकॉर्ड, छुआ 400 का जादुई आंकड़ा, जेम्स एंडरसन के इस क्लब में हुए शामिल
स्कॉटलैंड के हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने जैनुल्लाह को लेकर कहा कि यह उनके लिए शानदार अवसर है। उन्होंने बताया कि जैनुल्लाह ने यूथ लेवल और ‘ए’ टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन स्किल्स और अच्छी रफ्तार दिखाई है। टीम मैनेजमेंट उनके पहले इंटरनेशनल टूर को लेकर काफी उत्साहित है। टी20 विश्व कप 2026 में स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद स्कॉटलैंड को इटली, इंग्लैंड और नेपाल से भिड़ना है। शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे, जबकि आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।






