
जोस बटलर (फोटो- सोशल मीडिया)
Jos Buttler Record: 35 साल के अनुभवी क्रिकेटर जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मैच के साथ ही बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब इस मामले में महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। एंडरसन के नाम इंग्लैंड के लिए 401 अंतरराष्ट्रीय मैच दर्ज हैं, जबकि बटलर अब उनके बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
जोस बटलर को मौजूदा दौर के सबसे प्रभावशाली सफेद गेंद वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, मैच फिनिश करने की क्षमता और निरंतरता से खुद को अलग पहचान दिलाई है। बटलर के नाम अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 12,291 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी ने कई बार इंग्लैंड को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है और टीम को जीत दिलाई है।
टेस्ट क्रिकेट में जोस बटलर ने 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,907 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली रहा है। 198 वनडे मैचों में बटलर ने 39.11 की औसत से 5,515 रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता और बड़े मैचों में प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जोस बटलर का सबसे मजबूत पक्ष माना जाता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 144 टी20आई मैचों में 3,869 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। तेज शुरुआत देने, मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने और विकेटकीपर के रूप में योगदान देने की वजह से बटलर इंग्लैंड की टी20 टीम की रीढ़ रहे हैं। उनकी मौजूदगी मात्र से ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बन जाता है।
जोस बटलर इंग्लैंड के लिए दो बार आईसीसी के सफेद गेंद खिताब जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। बड़े टूर्नामेंट्स में उनका अनुभव और शांत स्वभाव टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है। यही कारण है कि वह आज भी इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार हैं।
ये भी पढ़ें: सरफराज खान की वापसी के लिए अजहरुद्दीन ने लगाई गुहार, क्या अगरकर करेंगे नजरअंदाज या खुलेगी किस्मत?
अब जोस बटलर की नजर भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी है। इस बार इंग्लैंड की कप्तानी युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक के हाथों में होगी। इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में अनुभवी बटलर से एक बार फिर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाने और टीम को मजबूती देने की उम्मीद की जा रही है।






