
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय टेस्ट के नए कप्तान की घोषणा की। इस दौरान बोर्ड ने बताया कि अब शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले रोहित शर्मा टीम के लिए ये जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ रहे थे। इग्लैंड दौरे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद ही शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
जिसके बाद खबर थी कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने कहा है कि सभी फॉर्मेट में एक का कप्तान रहना अच्छा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे से रोहित शर्मा की कप्तान छिनी जा सकती है।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कप्तान के सवाल पर कहा है कि “अगर एक कोच के तौर पर आप मुझसे पूछें अगर सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान है तो एक व्यक्ति के साथ काम करना अच्छा है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज के समय में आपको समझना होगा कि किसकी को भी 12 महीने तक कप्तानी नहीं कराई जा सकती है। आप 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और दो महीने के लिए आईपीएल।”
इसके आगे गौतम गंभीर ने कहा कि ” यदि टीम इंडिया का कप्तान फ्रेंचाइजी मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करेगा, तो इससके उस खिलाड़ी के दिमाग और खेल में काफी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए दो कप्तान होना अच्छा है। इससे दबाव को कम किया जा सकता है।”
शुभमन गिल की जिंदगी में अब होगी पैसों की बरसात! कप्तान बनते ही सेट हो गई लाइफ
गंभीर के इस बयान में देखा जा रहा है कि वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए दो कप्तान देख रहे हैं। यानि कि टेस्ट और वनडे में एक। वहीं, टी 20 क्रिकेट के लिए एक। इस वक्त टीम 20 में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं। टेस्ट की कप्तानी शुभमन गिल को दे दी गई है। ऐसे में रोहित शर्मा का बहुत समय तक वनडे में कप्तान बने रहना मुश्किल लग रहा है।






