शुभमन गिल (फोटो- @BCCI)
भारतीय क्रिकेट के लिए शनिवार 24 मई को एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, इस दिन भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। बीसीसीआई ने शनिवार को बताया कि अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे। जिसके बाद शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से अपनी नई जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे।
इग्लैंड दौरे में टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इंडिया-इंग्लैंड के बीच इस सीरीज से 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होगी। इस नई जिम्मेदारी के साथ ही शुभमन गिल की जिंदगी में पैसो की भी बढोत्तरी होने वाली है।
माना जा रहा है कि शुभमन गिल के कप्तान बनते हुए बीसीसीआई उन्हें एक नया तोहफा भी दे सकता है। दरअसल, शुभमन गिल अभी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की A ग्रेड लिस्ट में शामिल हैं। अभी वो A+ कैटेगिरी के खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन अब कप्तान बनने के बाद उनको प्रमोशन मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
इस वक्त बीसीसीआई A श्रेणी वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये सालाना देता है। वहीं, A+ कैटेगरी वाले को बोर्ड 7 करोड़ रुपये सालाना देता है। अब गिल कप्तान के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो यकीनन उन्हें 7 करोड़ वाली कैटेगरी का खिलाड़ी बनने में देर नहीं लगेगी।
इस वक्त बीसीसीआई ने A कैटेगरी वाली लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को रखा है। गौरतलब है कि पहले तक ये चारों खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेला करते थे। हालांकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा वनडे और टेस्ट खेलते हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में डिनोशन होना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा अलगे साल के ऐलान में होता है, तो यकीनन इसका फायदा भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को हो सकता है।
शुभमन गिल बने भारत के 37वें टेस्ट कप्तान, जानिए अब तक किन दिग्गजों ने संभाली थी कमान
शुभमन गिल ने साल 2020 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था। अब तक गिल ने कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने् 35.05 की औसत के साथ कुल 1893 रन बनाए है। टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल के नाम कुल 7 अर्शशतक और 5 शतक हैं।