
ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: भारत-ए टीम ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका-ए को तीन विकेट से मात दी। यह मुकाबला कई रोमांचक मोड़ों से भरा रहा, लेकिन आखिरकार भारतीय टीम ने ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अंशुल कम्बोज की बेहतरीन पारियों की बदौलत 275 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी पारी में भारत के सामने 275 रनों का टारगेट रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष के बाद सफलतापूर्वक चेज़ किया।
भारत-ए की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने दूसरी पारी में 113 गेंदों पर 90 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल थे। हालांकि वह अपने शतक से 10 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम की जीत की नींव रख दी। उनके अलावा आयुष बडोनी ने 34 रन बनाकर अहम योगदान दिया। जब मैच निर्णायक मोड़ पर था, तब अंशुल कम्बोज ने निचले क्रम में 37 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं तनुष कोटियन ने भी 23 रन जोड़कर टीम की जीत में उपयोगी भूमिका निभाई।
भारतीय बल्लेबाजों की सूझबूझ और पंत की कप्तानी ने इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। पंत की आक्रामक रणनीति और संयमित बल्लेबाजी ने टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाया।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका-ए के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। टीम सिर्फ 199 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीकी टीम के लिए जुबेर हमजा और लेसो सेनोक्वाने ही कुछ देर टिक सके और दोनों ने 37-37 रनों की पारियां खेलीं। इनके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। भारत की ओर से तनुष कोटियन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए, जबकि अंशुल कम्बोज ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पहली पारी में भी कोटियन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने तब चार विकेट चटकाए थे, जिससे अफ्रीकी टीम की बढ़त ज्यादा नहीं बढ़ पाई। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए थे, जिसमें जोर्डन हरमन ने 71, जुबेर हमजा ने 66 और रुबिन हरमन ने 54 रनों की पारियां खेलीं। भारत की ओर से मानव सुथार और गुरनूर बरार ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने किया संन्यास का ऐलान
पहली पारी में भारतीय टीम 234 रन ही बना पाई थी, जिसमें आयुष महात्रे ने 65 रन बनाए। उस समय साउथ अफ्रीका को 75 रनों की बढ़त मिली थी। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसी की बदौलत भारत-ए ने लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से जीत अपने नाम की और सीरीज में शानदार आगाज किया।






