
मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
WPL 2026 RCBW vs UPW Match: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए डब्ल्यूपीएल के 5वें मुकाबले में आरसीबी ने अपना दबदबा कायम रखा। कप्तान स्मृति मंधाना के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया और फिर बल्लेबाजों ने महज 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत किसी तूफान से कम नहीं थी। सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। ग्रेस हैरिस ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और मात्र 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 85 रन कूट डाले। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने दूसरे छोर से संभलकर खेलते हुए 32 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली।
आरसीबी ने केवल 5.5 ओवर में ही 78 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, जिससे मैच पूरी तरह यूपी की पकड़ से बाहर हो गया। अंत में ऋचा घोष ने 2 गेंदों में 4 रन बनाकर टीम को 12.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। आरसीबी के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए यूपी के पहले 5 विकेट महज 50 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। हालांकि, दीप्ति शर्मा और डिएंड्रा डॉटिन ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 143/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मैच से पहले पिच को ‘हाई-वे’ जैसा बताया गया था, जो बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने ओस (dew) की भूमिका को देखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। दूसरी ओर, यूपी की कप्तान मेग लैनिंग ने स्वीकार किया कि वे भी टॉस जीततीं तो पहले गेंदबाजी ही चुनतीं। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल और नादिन डी क्लार्क ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल को 1 सफलता मिली।
इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि यूपी वारियर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। मैच से पहले दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-3 की बराबरी पर था, लेकिन आरसीबी के इस प्रदर्शन ने उन्हें बढ़त दिला दी है।
यह भी पढ़ें:- ICC ने खोल दी बांग्लादेश की पोल, T20 World Cup में सुरक्षा को लेकर BCB ने फैलाया झूठ
डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। टीम ने वर्ष 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबला 77 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया था। इसी साल दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को भी 66 गेंदें बाकी रहते हराया था। इस सूची में अब आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसने 47 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की।






