
आरसीबी (फोटो-सोशल मीडिया)
RCB IPL 2026 Auction Strategy: आईपीएल की नीलामी मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित की जाएगी। इस बार नीलामी का फॉर्मेट मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही फ्रेंचाइज़ियां बड़ी रकम खर्च करती नज़र आएंगी। ऐसे में अनकैप्ड खिलाड़ियों से लेकर कुछ बड़े नामों पर सभी टीमों की खास नजर रहेगी।
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचा था और अब फ्रेंचाइज़ी की कोशिश होगी कि सही संयोजन के साथ वह अपनी ट्रॉफी का बचाव कर सके। इसी रणनीति के तहत RCB ने चैंपियन टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है।
RCB ने विराट कोहली और रजत पाटीदार समेत कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिससे यह साफ है कि टीम नीलामी में किसी बड़े फेरबदल की बजाय जरूरी गैप भरने पर फोकस करेगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस मिनी ऑक्शन में ज्यादा जोखिम लेने या भारी माथापच्ची करने की संभावना कम ही दिखती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL 2026 की नीलामी में मुख्य लक्ष्य अपने चोटिल विदेशी स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड के लिए एक भरोसेमंद बैकअप साइन करना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन ने इस नीलामी से लियाम लिविंगस्टोन को भी रिलीज़ कर दिया है, और संभावना है कि टीम उनके स्थान पर उन जैसे किसी विदेशी ऑलराउंडर को साइन करेगी।
यह भी पढ़ें: CSK Auction Plan: चेन्नई किन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव? जानिए कैसी होगी फ्रेंचाइजी की रणनीति
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16.40 करोड़ की राशि के साथ उतरेगी। आसीबी के पास कुल 8 खिलाड़ियों को शामिल करने का स्लॉट है। जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी का भी स्लॉट उपलब्ध है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजरें इस बार ज्यादा घरेलू खिलाड़ियों पर होगी।
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट– स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भागड़े, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी।
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट– रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा।






