
मोहम्मद सिराज (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रविवार से खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। पहले दिन आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि 12 अनसोल्ड रहे। ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपने पंसदीदा खिलाड़ियों पर दांव लगाया। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि आरसीबी ने अपने धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नहीं खरीदा।
दरअसल, आरसीबी का एक अलग ही रूख मेगा ऑक्शन में देखने को मिला है। बात ये है कि अब तक भारत के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद सिराज आरसीबी की ओर से खेलते हुए आए है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीबी जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी उनमें से एक नाम मोहम्मद सिराज का भी होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया और उन्हें ऑक्शन के लिए फ्री कर दिया।
इसके बाद ये उम्मीदें लगाई जा रही थी कि आरसीबी ऑक्शन में मोहम्मद सिराज को बड़ी-से-बड़ी बोली लगाकर मोहम्मद सिराज को वापस लेकर आएंगे। हालांकि ऐसा भी कुछ देखने को नहीं मिला। ऑक्शन के समय आरसीबी ने मोहम्मद सिराज पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसका फायदा गुजरात टाइटंस ने बड़े ही अच्छे तरीके से उठाया और मोहम्मद सिराज को खरीद लिया। गुजरात टाइटंस में सिराज के शामिल होने के साथ ही आरसीबी ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बता दें कि इस समय मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रहे है, जहां वे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ रहे है। इस बीच ऑक्शन में सिराज पर गुजरात की टीम ने दांव लगा दिया है। गुजरात ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी ओर कर लिया है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए आरसीबी ने पहले फेज में लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम को खरीदा है। इसके अलावा आरसीबी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार शामिल है।






