रमीज राजा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: हिंदुस्तान में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग की जोश फैंस से सर चढ़कर बोल रहा है। अब तक आईपीएल के 40 मैच खेले जा चुके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 का उत्साह अपने चरम पर है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में उसका PSL खेला जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। एक तरफ जहां आईपीएल आएदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है वहीं, पीएसएल में हर दिन कुछ ऐसा घट जा रहा है जिससे पाकिस्तान के विश्व स्तर पर मजाक बन रहा है।
हाल में पीएसएल में हेडर ड्रायर वाले मुद्दे से उनका मजाक उड़ा था। फिर इसी टीम कराची किंग्स के द्वारा एक और खिलाड़ी को ट्रिमर गिफ्ट किया गया। इसके बाद लाहौर कलदंर्स ने अपने कप्तान शाहीन अफरीदी को 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro गिफ्ट किया। हालांकि ये कुछ हद तक सही था। लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी कमेंटेटर रमीज राजा ने पोस्ट-मैच-प्रेजेंटेशन में कुछ ऐसी गलती कर दी है, जिसका वीडियों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
बीते मंगलवार 22 अप्रैल को पीएसएल में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में रमीज राजा से एक गलती हो गई। उन्होंने पोस्ट-मैच-प्रेजेंटेशन होस्ट करते समय PSL की जगह IPL बोल दिया। दरअसल, मुकाबले के बाद रमीज राजा प्रेजेंटेशन होस्ट कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मुल्तान-सुल्तान के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को ‘कैच ऑफ द मैच’ पुरस्कार दे रहे थे। उन्होंने जोश की फिल्डिंग की तारीफ करते हुए गलती से ‘कैच ऑफ द आईपीएल’ कह डाला। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस रमीज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
HBL IPL 😂😂😂😂pic.twitter.com/iMiBD3iadz — ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025
HBL IPL 😂😂😂😂pic.twitter.com/iMiBD3iadz — ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस पीएसएल की तुलना आईपीएल के करने की हिमाकत कर रहे हैं। कई बार सोशल मीडिया में इस तरह के पोस्ट दिखाई देते हैं जहां पाकिस्तानी पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बता देते हैं। लेकिन बार-बार उन्हें सच्चाई का पता लगने के बाद निराश होना पड़ता है। पीएसएल 2025 में कई बार विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतर लीग बता चुके हैं।