28 Sep 2025 08:31 PM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले 6 ओवर में बिना विकेट के 45 रन बनाए। साहिबाजादा फरहान ने 30 और फखर जमान 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने पहले 6 ओवर में कोई विकेट नहीं निकाल सका।
28 Sep 2025 08:04 PM (IST)
एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए पहला ओवर शिवम दुबे लेकर आएं। शिवम दुबे मात्र चौथी बार पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का यह फैसला काफी साहसिक है। पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने किया।
🚨 Toss & Playing XI🚨#TeamIndia won the toss and elected to bowl in the #Final 🙌
Here's tonight's Playing XI 👍
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 pic.twitter.com/tPSPz4uHBD
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
28 Sep 2025 07:35 PM (IST)
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
28 Sep 2025 07:34 PM (IST)
हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। लाइट्स में विकेट और भी बेहतर हो जाता है। हम पहले अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, लेकिन आज हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। पिछले 5-6 मैचों से हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफ़ी अच्छा है। दुर्भाग्य से हार्दिक इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
28 Sep 2025 07:33 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
28 Sep 2025 07:33 PM (IST)
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
28 Sep 2025 07:16 PM (IST)
चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से हार्दिक पांड्या बाहर हो गए हैं। यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है। हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
28 Sep 2025 06:23 PM (IST)
आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड दमदार है। ओवरऑल किसी भी फाइनल की बात करें तो 12 में से 8 बार पाकिस्तान ने फाइनल जीता है। 5 या इससे ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट में 5 में से 3 बार फाइनल पाकिस्तान ने जीता है। ऐसे में भारत को सतर्क रहना होगा।
28 Sep 2025 06:22 PM (IST)
28 Sep 2025 06:21 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
28 Sep 2025 06:19 PM (IST)
दुबई की पिच पर टॉस का अहम रोल माना जाता है। यहां की सतह स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलती है, लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स ही खेल का रुख बदलने का दम रखते हैं। इस मैदान पर रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, इसलिए दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
28 Sep 2025 06:18 PM (IST)
दुबई का मौसम हमेशा से खिलाड़ियों की परीक्षा लेता आया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके साथ ही ह्यूमिडिटी भी खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। अब तक इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों को पसीना बहाना पड़ा है और आज भी हालात कुछ अलग नहीं होंगे।
28 Sep 2025 06:16 PM (IST)
नमस्कार, मैं उज्जवल कुमार सिन्हा, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल के लाइव कवरेज में आपका स्वागत करता हूं। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। 41 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल खेलेगी। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs Pakistan Live Cricket Score, T20 Asia Cup 2025 Final: एशिया कप का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला रात 8 बजे से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच पहली बार फाइनल खेला जा रहा है। इस सीजन भारत और पाकिस्तान तीसरी बार आपस में भिड़ेंगी। इस सीजन में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।
एशिया कप का आयोजन 1984 से हो रहा लेकिन भारत और पाकिस्तान पहली बार 41 साल में फाइनल में आमने-सामने होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सभी 6 मुकाबले जीते हैं। जबकि पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैचों में काफी तनाव देखने को मिला है। भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ‘हाथ नहीं मिलाने’ की नीति पर कायम है। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तानों, अपशब्दों का इस्तेमाल किया और यहां तक कि विमान गिरने का भड़काऊ इशारा किया, जिससे बवाल मचा।