
राजस्थान रॉयल्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। इस आरोप ने सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट हमेशा सर्तक रहती है। इसके बावजूद ऐसे मामले उठ रहे हैं। हालांकि इस मामले को बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सिरे से खारिज कर दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने मैच फिक्सिंग के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ की एड-हॉक कमिटी के संयोजक और श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहानी ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद मुकाबले को फिक्स बताया था।
जयदीप बिहानी ने कहा था कि आईपीएल के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को दरकिनार कर दिया गया है और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के जरिए स्टेडियम का नियंत्रण अपने हाथ में लिया गया है, जबकि शुरुआत में बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र भेजा था। अब फ्रेंचाइजी ने बिहानी के इस टिप्पणी का उनके ही अंदाज में जवाब दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस जयदीप बिहानी को लेकर रिपोर्टिंग डिफेमेटरी कंटेंट के जरिए एक लेटर जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बिना सबूत के लगाए गए आरोप केवल विवाद खड़ा करते हैं। उसके अलावा ऐसे आरोप टीम, बीसीसीआई और क्रिकेट की छवि धूमिल करने की कोशिश भी करते हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने लेटर जारी करते हुए लिखा कि संयोजक द्वारा दिए गए बयान बेबुनियाद हैं और इनका उद्देश्य केवल अनावश्यक विवाद पैदा करना है। इससे न केवल राजस्थान रॉयल्स बल्कि रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल, बीसीसीआई और खुद क्रिकेट की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
सूत्रों के अनुसार RCA और फ्रेंचाइज़ी के बीच चल रहे विवाद की जड़ मैच टिकटों की संख्या है। पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को हर घरेलू मुकाबले के लिए करीब 1800 टिकट मिलते थे, लेकिन इस बार यह संख्या घटाकर 1000-1200 कर दी गई है। यही कारण पहले सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच भी विवाद का विषय बना था।

राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि बीसीसीआई ने साफ निर्देश दिए हैं कि जब से RCA भंग हुआ है, तब से हमें सिर्फ राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (RSSC) के साथ मिलकर काम करना है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पत्र में कहा कि उनकी कंपनी RMPL पिछले 18 सालों से बीसीसीआई और राज्य सरकार के साथ मिलकर आईपीएल के मैचों का सफल आयोजन कर रही है। इस बार भी वे RSSC और राज्य सरकार की मदद से शानदार आईपीएल सीजन करवाने में जुटे हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इन आरोपों को बेतुका करार देते हुए कहा कि यह सब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) चुनावों से पहले का ‘ड्रामा’ हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट लगातार सक्रिय है और इस तरह के किसी भी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार 24 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में संजू सैमसन नहीं खेलेंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा।






