
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
Unnao Accident News: उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के करीब तेज रफ्तार डंपर और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर तेज गति से आ रहा था और नियंत्रण खोकर ऑटो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। ऑटो में बैठे लोग वाहन के अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस उनके परिजनों को सूचना देने और पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- किराया न चुका पाने की वजह से सुसाइड…फंदे पर लटके तीन लोग, दिल्ली से आई दिल दहलाने वाली खबर
इससे एक दिन पहले आंध्रप्रदेश के मारेडमिल्ली घाट में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुकमा जिले के सीमा क्षेत्र में घटी, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।






