Yuvraj Singh Birthday Bcci Wishes On His 44th Birthday
युवराज सिंह के जन्मदिन पर BCCI का स्पेशल मैसेज, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा हैप्पी बर्थडे युवी
BCCI Wishes Yuvraj Singh: युवराज सिंह के 44वें जन्मदिन के मौके पर बीसीसीआई ने बधाई दी है। युवराज सिंह ने भारत को दो वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह आज 12 दिसंबर, 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। बीसीसीआई ने 2011 वर्ल्ड कप की नीली जर्सी पहने उनकी एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया।
बीसीसीआई ने युवराज सिंह के बर्थडे पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 402 मैचों में 11778 और इसके साथ 148 विकेट चटकाए। वहीं उन्होंने दो वर्ल्ड कप टाइटल भी जीता है। हैप्पी बर्थडे युवी! युवराज सिंह बाएं हाथ के स्टाइलिश मध्यक्रम बल्लेबाज के अलावा बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर भी रहे हैं। अपनी जीवटता, प्रतिभा, खेल के प्रति जुनून और प्रतिबद्धता के चलते वे आधुनिक पीढ़ी के लिए जीती-जागती प्रेरणा हैं।
4⃣0⃣2⃣ int'l matches 🙌 1⃣1⃣7⃣7⃣8⃣ int'l runs 🫡 1⃣4⃣8⃣ int'l wickets 👌Winner of 2⃣0⃣0⃣7⃣ ICC Men's T20 World Cup and 2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC Men's ODI World Cup 🏆
युवराज के जन्मदिन पर इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने युवी को हर मायने में एक चैंपियन बताया है। पोस्ट में लिखा है कि युवराज ने न सिर्फ फैंस को क्रिकेट के खेल का भरपूर लुत्फ दिया, बल्कि वे मैदान पर एक योद्धा से कम नहीं थे और अपने समय में एक शानदार मैच विनर थे।
A champion in every sense, an entertainer, a fighter on and off the field, and a match-winner who defined an era. 🫡Wishing Yuvraj Singh, Indian legend and former Royal Challenger, a very happy birthday. 🥳🎂@YUVSTRONG12 | #PlayBold#ನಮ್ಮRCBpic.twitter.com/ywBVb3ua4U— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 12, 2025
युवराज ने आईपीएल में आरसीबी के अलावा, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स), मुंबई इंडियंस जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में भी खेला। युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के मारकर दुनिया को चौंका दिया था। इसके बाद, चार साल बाद, 2011 वनडे वर्ल्ड कप में कैंसर से लड़ते हुए ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड मिला।
उस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भारत लाने में उनका योगदान कभी न मिटने वाला है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर मैदान पर वापसी करना, फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना योगदान देना, यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज लाखों फैंस ‘एक्स’ पर ‘युवी’, ‘युवराज’, ‘हैप्पी बर्थडे युवी’ जैसे हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं।
युवराज सिंह का करियर
प्रारूप
मैच
रन
सर्वश्रेष्ठ स्कोर (HS)
औसत (Ave)
स्ट्राइक रेट (SR)
शतक (100s)
अर्धशतक (50s)
विकेट्स
टेस्ट
40
1900
169
33.92
57.97
3
11
9
वनडे
304
8701
150
36.55
87.67
14
52
111
टी20आई
58
1177
77*
28.02
136.38
0
8
28
आईपीएल
132
2750
83
24.77
129.71
0
13
36
युवराज ने 304 वनडे मैचों में 8701 रन बनाए, जबकि 111 विकेट उनके नाम रहे। उन्होंने 58 टी20 मैचों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि यह टेस्ट क्रिकेट था, जिसमें अधिक से अधिक मैच खेलने की युवराज की ख्वाहिश अधूरी रह गई। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में खेलते हुए करीब 34 की औसत के साथ 1900 रन बनाए हैं।
Yuvraj singh birthday bcci wishes on his 44th birthday