
पूर्व विधायक ललन पासवान ने फर्स्ट एसी कोच में चूहे को मारकर वीडियो बनाया, फोटो- सोशल मीडिया
Rat Found in Banka Intercity Express: बिहार के भागलपुर जिले के पूर्व विधायक ललन पासवान ने ट्रेन में घटिया हाउसकीपिंग पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में चूहे के आतंक से परेशान होकर, पासवान ने उसे मारकर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सोते समय चेहरे पर आ-जा रहा था चूहा बिहार के पीरपैंती (भागलपुर) से विधायक रह चुके ललन पासवान, जो भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हो चुके हैं, उन्होंने शुक्रवार को यह वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार रात बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में पटना से भागलपुर की यात्रा कर रहे थे।
पूर्व विधायक ललन पासवान ने बताया कि ट्रेन खुलने के बाद वह अपनी सीट पर सो रहे थे, तभी उन्हें करीब एक घंटे तक चूहे के आतंक से परेशान रहना पड़ा। चूहा बार-बार उनके चेहरे पर आ-जा रहा था। यह स्थिति देखकर ललन पासवान ने चूहे को मारकर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फर्स्ट एसी बोगी में इतने बड़े चूहे यात्रियों को काट रहे हैं तो स्लीपर, सेकेंड और थर्ड एसी जैसी बोगियों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Bhagalpur: ट्रेन के फर्स्ट एसी में चूहा! पूर्व विधायक ललन पासवान ने की शिकायत.. ट्रेन के कोच में दिखा चूहे का आतंक.. pic.twitter.com/HvtLmilRLD — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) December 13, 2025
निजीकरण और हाउसकीपिंग पर उठाए सवाल ललन पासवान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रेलवे के मेंटेनेंस, हाउसकीपिंग सहित अन्य कामों के निजीकरण पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेनों में अव्वल दर्जे की बोगियों में भी हाउसकीपिंग की यह स्थिति है, क्योंकि ठेका लेने वाली निजी एजेंसियों की कोई निगरानी नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों में परेशान हैं; चूहा कभी किसी का सामान काट रहा है तो कभी शरीर पर कूद रहा है और काट रहा है। पूर्व विधायक ने यह आशंका भी जताई कि चूहा स्वयं कई बीमारियों का कारण है। साथ ही, उन्होंने कहा कि जब ये ट्रेनें यार्ड में खड़ी होती हैं, तो इसके पीछे सांप और अन्य जीव भी बोगियों में आ सकते हैं।
मोदी सरकार पर साधा निशाना ललन पासवान ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपील की कि रेलवे और केंद्र सरकार यात्रियों की इन परेशानियों पर संज्ञान ले। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक बोनाफाइड यात्री के रूप में टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे और उनका यह हक है कि रेलवे उन्हें सुरक्षित और सुलभ यात्रा उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ें: जहरीले सांप से पत्नी को डसवाया, बदलापुर में महिला की मौत का सनसनीखेज खुलासा, पति समेत 4 गिरफ्तार
राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो, बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट कटने के बाद ललन पासवान राजद में शामिल हो गए थे और तभी से वह भाजपा को लगातार निशाने पर ले रहे हैं। इस बीच, मालदा रेल मंडल के पीआरओ रसराज माजी ने बताया है कि बांका इंटरसिटी का मेंटनेंस दानापुर डिवीजन से होता है।






