
क्विंटन डिकॉक (फोटो- सोशल मीडिया)
Quinton de Kock: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, इस मुकाबले में टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान क्विंटन डी कॉक ने अपने वनडे करियर के 7000 रन पूरे कर लिए। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। डी कॉक ने यह कारनामा केवल 158 पारियों में किया है। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ उनके ही हमवतन दिग्गज हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 150 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वहीं, भारत के विराट कोहली ने 161 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे और अब वह इस सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 159 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे और वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। डी कॉक के इस प्रदर्शन से एक बार फिर साबित हो गया है कि वह साउथ अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बंगाल सरकार ने दिया तोहफा
यह पूरी सीरीज क्विंटन डी कॉक के लिए बेहद यादगार रही। तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन पारियों में 119.50 के औसत से 239 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शानदार शतक जड़ा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे वनडे में देखने को मिला, जब उन्होंने 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 123 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।






