
ऋचा घोष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो- सोशल मीडिया)
Richa Ghosh Appointed as DSP: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के सम्मान में बंगाल में जश्न का माहौल है। कोलकाता पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बंगाल सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी (DSP) के पद पर नियुक्त किया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद ऋचा को नियुक्ति पत्र सौंपा और साथ ही उन्हें प्रतिष्ठित ‘बंगभूषण अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी मौजूद रहीं।
22 वर्षीय ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत की नायिका रहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 8 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर ममता बनर्जी ने ऋचा को न केवल डीएसपी की नियुक्ति दी बल्कि उन्हें ‘बंगभूषण अवॉर्ड’और एक सोने की चेन भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋचा जैसी खिलाड़ी बंगाल का गौरव हैं और उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने भी ऋचा घोष के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल से सम्मानित किया। इसके साथ ही सीएबी ने उन्हें 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया। ऋचा ने वर्ल्ड कप फाइनल में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
VIDEO | West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee, in the presence of former India captain Sourav Ganguly, felicitated Women’s World Cup winning cricketer Richa Ghosh with a gold chain, offered an appointment letter of West Bengal Police in the rank of Deputy Superintendent of… pic.twitter.com/bIOJPSsQ7e — Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। नवी मुंबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ऋचा घोष ने केवल 24 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और कुल 235 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और 94 रन की बेस्ट पारी शामिल रही।
ये भी पढ़ें: ‘मुझे लगता है मैं कप्तान…’, टी20 सीरीज में भारत से मिली हार के बाद मिचेल मार्श का बड़ा बयान
वर्ल्ड कप जीत के बाद से ऋचा घोष अब ‘बंगाल की शेरनी’ के नाम से मशहूर हो गई हैं। उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और प्रदर्शन ने न सिर्फ भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया बल्कि बंगाल को भी गर्व से भर दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि ऋचा जैसे खिलाड़ियों के कारण देश और राज्य का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है।






