
पीवी सिंधू (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Open 2026, PV Sindhu Suffers First Round Exit: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में वियतनाम की थुई लिन एनगुएन के खिलाफ हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। सिंधू ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और पहला गेम 22-20 से जीतकर बढ़त बनाई। हालांकि, अगले दो गेम 12-21 और 15-21 से हारने के कारण उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा।
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी और 2017 की चैंपियन सिंधू के लिए यह एनगुएन के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दर्शकों को इंडिया ओपन में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। पहले गेम में सिंधू ने शुरुआत में बढ़त बनाई और कई महत्वपूर्ण अंक जुटाए। लेकिन दूसरे गेम में एनगुएन ने तेजी से वापसी करते हुए लगातार अंक जोड़े और गेम अपने नाम किया। निर्णायक तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में एनगुएन ने 21-14 से जीत हासिल कर सिंधू के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
पुरुष एकल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने थारुन मानेपल्ली को 15-21, 21-6, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। श्रीकांत ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और निर्णायक गेम में कड़ी चुनौती पार करते हुए जीत हासिल की। उनके अगले मुकाबले में फ्रांस के पांचवें वरीय खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव से भिड़ने की संभावना है।
महिला एकल में चोटों से जूझ रही मालविका बंसोड़ ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने चीनी ताइपे की पाइ यु पो को 21-18, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनकी भिड़ंत दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हेन युइ से होगी।
यह भी पढ़ें: Mary Kom: मैरी कॉम पर पूर्व पति का बड़ा आरोप, जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर का दावा, विवादों में ‘सुपरमॉम’
इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की यह शुरुआत मिश्रित रही। जहां श्रीकांत और बंसोड़ ने दूसरे दौर में जगह बनाई, वहीं पीवी सिंधू को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने का सामना करना पड़ा। सिंधू के लिए यह हार थोड़ी निराशाजनक रही, लेकिन श्रीकांत और बंसोड़ का प्रदर्शन उत्साह बढ़ाने वाला रहा।






