उबैद शाह ने उस्मान खान को थप्पड़ मारा (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ जहां भारत में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग से कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर पहले तो आप हैरान रह जाएंगे, उसके बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, आईपीएल में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच हुआ ‘थप्पड़ कांड’ तो सभी को याद होगा ही। उस समय इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन, अब सीमा पार से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी को ‘थप्पड़’ जड़ दिया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच चल रहा था। मैच के बीच में ही ‘थप्पड़ कांड’ हुआ। हालांकि, खिलाड़ी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन गलती ऐसी थी कि मुल्तान सुल्तान्स के दो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ये दो खिलाड़ी हैं उबैद शाह और उस्मान खान।
PSL is the only league where a celebration lands you in a medical timeout. An overexcited player went for a high-five and accidentally smashed Usman Khan’s Face PSL is a laugh riot ✋➡️🧠#PSL2025 #UsmanKhan #HighFiveKO pic.twitter.com/xHvImxp7HN — iceman❄️❄️ (@TheIceMaster07) April 23, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि उबैद शाह ने लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम बिलिंग्स का विकेट लिया। जिसके बाद वह जश्न मनाने में अपनी होश खो बठै और विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाइव देने के चक्कर में उन्होंने उस्मान को चांटा जड़ दिया। इस घटना में उस्मान खान को हल्की चोटें आईं और वह जमीन पर गिर पड़े।
हालांकि, चोटिल होने के बाद भी उस्मान शाह ने खेलना नहीं छोड़ा और विकेटकीपिंग जारी रखी। उन्होंने उस घटना के बाद मैच में एक कैच भी पकड़ा। ओबैद शाह ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मकाबले की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने यह मैच जीत लिया। उन्होंने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।